वॉर्नर-फिंच की जोड़ी जमी, ऑस्ट्रेलिया 100 के पार
ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवरों में 113/0 रन बनाए हैं. डेविड वॉर्नर (68) और एरॉन फिंच (41) क्रीज पर हैं. वॉर्नर ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 23वां अर्धशतक पूरा किया. इस सीरीज में यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी (39 गेंदों में) है.
मोहम्मद शमी ने भारतीय आक्रमण का आगाज किया. दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी संभाली. पांचवें ओवर में बुमराह की जगह नवदीप सैनी को लाया गया. 8वें ओवर के बाद शमी मैदान से बाहर चले गए, 9वें ओवर में बुमराह दूसरे स्पेल में आए. 11वें ओवर में युजवेंद्र चहल लगाए गए, 16वें ओवर में रवींद्र जडेजा आए.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया में कोई तब्दीली नहीं की गई है. ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल मार्कस स्टोइनिस की जगह मोइजेस हेनरिक्स को मौका दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए रविवार को दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. भारत को पहले मैच में 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (1980-2020) के बीच अब तक 141 वनडे खेले जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 79, जबकि भारत ने 52 मैच जीते हैं. दोनों के बीच 10 मैच बेनतीजा रहे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर दोनों में अब तक 52 मैच खेले गए हैं. मेजबान टीम ने 37, जबकि भारत को 13 में जीत हासिल हुई है. दो मैच बेनतीजा रहे.
प्लेइंग XI –
भारत: 1 शिखर धवन, 2 मयंक अग्रवाल, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पांड्या, 7 रवींद्र जडेजा, 8 मोहम्मद शमी, 9 नवदीप सैनी, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 युजवेंद्र चहल.
ऑस्ट्रेलिया: 1 डेविड वार्नर, 2 एरॉन फिंच (कप्तान), 3 स्टीव स्मिथ, 4 मार्नस लाबुशाने, 5 मोइजेस हेनरिक्स, 6 एलेक्स केरी (विकेटकीपर), 7 ग्लेन मैक्सवेल, 8 पैट कमिंस, 9 मिशेल स्टार्क, 10 एडम जाम्पा, 11 जोश हेजलवुड.