Friday, September 22, 2023
bhopalbreakingparyatan

उत्तराखंड के इन गांवो में बिताए गर्मियों की छुट्टियां, मन मोह लेगा यहां का वातावरण

गर्मियों का मौसम जारी हैं और आने वाले दिनों में ये गर्मियां और बढ़ने वाली हैं। गर्मियों की छुट्टियों के दिनों में ठंडक की चाहत में लोग ऐसी जगहें पर घूमने जाते हैं जहां का वातावरण मन को मोह लेने वाला हो। ऐसे मौसम में उत्तराखंड बेहतरीन जगह मानी जाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उत्तराखंड के कुछ ऐसे गांवो के बारे में बताने जा रहे हैं जहां अपने दोस्तों या परिवार संग घूमने का प्लान बनाया जा सकता हैं और छुट्टियों का मजा लिया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन गांव के बारे में।

tourist places,uttarakhand tourist places,uttarakhand villages,tourist places for summer ,पर्यटन स्थल, उत्तराखंड पर्यटन स्थल, गर्मियों के पर्यटन स्थल, उत्तराखंड के गांव

उत्तराखंड का खाती गांव

उत्तराखंड के बागेश्वर में स्थित है खाती गांव। चारों तरफ यहां बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ हैं, हरियाली है और पास में बहती पिंडार नदी के तो क्या ही कहने। यहां से हिमालय की बर्फीली चोटियां आसानी से दिख जाती है। यहां का वातावरण काफी अच्छा है और ऊंचे-ऊंचे देवदार के पेड़ भी हैं। यहां नंदा देवी मंदिर, भगवती मंदिर आप जा सकते हैं और यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का अद्भुत दृश्य आप देख सकते हैं।

tourist places,uttarakhand tourist places,uttarakhand villages,tourist places for summer ,पर्यटन स्थल, उत्तराखंड पर्यटन स्थल, गर्मियों के पर्यटन स्थल, उत्तराखंड के गांव

उत्तराखंड का कल्पा गांव

उत्तराखंड की खूबसूरती को भला कौन नहीं जानता। यहां समुद्र तल से 7500 फीट की ऊंचाई पर एक छोटा सा गांव है, जिसका नाम है कल्पा गांव। यहां की खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। हर साल यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। यहां आप ट्रेकंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं। गर्मियों में घूमने के लिए ये जगह बिल्कुल सही मानी जाती है। यहां चारों तरफ हरियाली और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ हर किसी को अपना दीवना बनाते हैं।

 

tourist places,uttarakhand tourist places,uttarakhand villages,tourist places for summer ,पर्यटन स्थल, उत्तराखंड पर्यटन स्थल, गर्मियों के पर्यटन स्थल, उत्तराखंड के गांव

उत्तराखंड का पीओरा गांव

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से पीओरा गांव की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है और ये गांव एक हिल स्टेशन है। ये जगह सेब और आलू बुखारे के बगीचों के लिए काफी मशहूर है। यहां आप त्रिशूल पीक, हिमालय व्यू, प्राचीन मंदिर जैसी जगहों का लुफ्त ले सकते हैं। यहां का मौसम काफी सही रहता है, जिसकी वजह से ये जगह गर्मियों में छुट्टियां बिताने के लिए काफी सही है।