म.प्र.राज्य कृषि विपणन (मण्डी)बोर्ड के नवागत आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्री विकास नरवाल (आई.ए.एस.) द्वारा कार्यभार ग्रहण किया
मण्डी बोर्ड के नवागत आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्री विकास नरवाल छाग कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करते ही श्री नरवाल द्वारा मण्डी बोर्ड की गतिविधियों कौ जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली. जाकर अपनी प्राथमिकताओं को समस्तअधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया।
आपके द्वारा कहा गया कि आईटी. के इस युग में मण्डी बोर्ड को भी आई.टी. के क्षेत्र में अग्रणी रहना है। आपके द्वारा मण्डी बोर्ड की सभी शाखाओं तथा कार्यप्रणाली की जानकारी ली गई। श्री नरवाल का स्वागत मण्डी बोर्ड के अपर संचालक श्री दिनेश कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। साथ ही अपर संचालक श्री एस.व्ही.सिंह, श्री सी.एस.वशिष्ठ, संयुक्त संचालक डॉ.महेन्द्र सिंह परमार, श्री आर.पी. चक्रवर्ती, सुश्री संगीता ढोके, अधीक्षण येंत्री श्री जगदीश श्रीवास्तव, श्री पी. सी.तोमर तथा मण्डी बोर्ड के समस्त अधिकारी»कर्मचारी द्वारा स्वागत किया गया।