जानिए निपाह वायरस के बारे में, क्या है इसके लक्षण
देश में कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर केरल में देखने को मिल रहा है। वहीं अब यह निपाह वायरस (Nipah Virus) का केस भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, केरल के कोझीकोड जिले में निपाह वायरस का एक मामला सामने आया है। 12 साल के बच्चे में इसकी पुष्टि हुई है। बच्चे की मौत हो चुकी है। केंद्र सरकार ने तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की एक टीम को केरल भेजा है। यह पहली बार नहीं है जब केरल में निपाह वारयस मिला हो। इससे पहले 2018 में कई लोगों की मौत चुका है। तब 19 मई 2018 को केरल के कोझीकोड जिले में पहले केस सामने आया था। जून 2018 तक यहां 17 मरीजों की मौत हो गई थी। तब इसे डेडली वायरस भी कहा गया था।
अब तक की जानकारी के मुताबिक, चथमंगलम पंचायत के चूलूर के रहने वाले 12 साल के लड़के को 1 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके नमूने अलाप्पुझा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की प्रयोगशाला में भेजे गए थे और रिपोर्ट में निपाह की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि मृतक के सम्पर्क में आए लोगों में अब तक लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन सभी पर नजर रखी जा रही है।