Friday, September 22, 2023
bhopalbreakingmoney

बजट में मोदी सरकार का युवाओं को तोहफा, 60 लाख नई नौकरियां देने की घोषणा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में केंद्रीय बजट पेश किया। केंद्र सरकार ने बजट में युवाओं को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री सीतारमण ने 60 लाख नई नौकरियों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आत्मनिर्भरत भारत के अंतर्गत 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी। मेक इन इंडिया के तहत 60 जॉब्स आएंगी। गौरतलब है कि रोजगार को विपक्षा मोदी सरकार को निशाने पर ले रही है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि सरकार रोजगार पैदा करने में नाकाम रही है। हालांकि अब सरकार ने 60 लाख नौकरियों का ऐलान कर दिया है।

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का बजट है। उन्होंने कहा कि पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान के तहत युवाओं को फायदा पहुंचेगा। उन्हें स्टार्ट अप शुरू करने का मौके मिलेंगे। उन्होंने कहा, युवा आंत्रप्रेन्योरशिप स्किल को डेवलप कर पाएंगे। इस प्लान के तहत निवेश के अवसर बढ़ेंगे। करीब 60 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।