कोरोना के मामलों में भारी कमी, थम गई कोरोना की तीसरी लहर, जानिए आगे क्या
भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 22,270 नए केस दर्ज किए गए हैं। यह संख्या एक दिन पहले से 14% कम है। इस दौरान 60,298 मरीज ठीक हुए हैं और मरने वालों की संख्या 325 रही है। अभी देश में 2,53,739 एक्टिव केस हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.8% पर आ गया है। इस बीच, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बड़ा बयान दिया है। डॉ. वीके पॉल ने कहा है कि भारत में ओमिक्रोन के कारण आई कोरोना की तीसरी लहर अब खत्म हो रही है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि हमें संक्रमण की रोकथाम के बेसिक नियमों का पालन जारी रखना है। नियमों में ढिलाई भारी पड़ सकती है। ANI को दिए इंटरव्यु में डॉ. पॉल ने कहा, हम देख सकते हैं कि कोरोना की तीसरी लहर का उछाल थम गया है, लेकिन हमें यह भी पता होना चाहिए कि बड़ी संख्या में मामले अभी भी सामने आ रहे हैं। उम्मीद है, केस लगातार घटेंगे लेकिन हम अपनी सावधानियों को कम नहीं कर सकते। पूरी निगरानी होनी चाहिए कि हम किसी भी घटना के लिए तैयार हैं।
भारत की शर्तों पर विदेशी दवा कंपनियां कर सकती हैं कारोबार : मांडविया
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना रोधी वैक्सीन बनाने वाली विदेशी कंपनियां भारत में हमारी शर्तों पर ही कारोबार कर सकती हैं। विदेशी कंपनियां वैक्सीन आपूर्ति करने के लिए टीके से होने वाले किसी भी तरह के नुकसान की क्षतिपूर्ति से मुक्ति की मांग कर रही हैं। मांडविया ने यहां एक पुस्तक के लोकार्पण के मौके यह बात कही। उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों द्वारा रखी गई शर्तों के चलते ही स्वदेशी वैक्सीन बनाने का विचार आया और प्रतिबद्धता के साथ इसे पूरा किया गया।