Friday, September 22, 2023
bhopalbreakingCategory 1

एयरफोर्स के विमान से खजुराहो पहुंचेंगी पार्थिव देह, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उत्तराखंड बस हादसे में पन्ना के दिवंगत भाई-बहनों के पार्थिव देह को एयरफोर्स के विमान से ससम्मान मध्य प्रदेश पहुंचाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने मेरा अनुरोध स्वीकार किया। मैं उनके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में दुखद बस दुर्घटना में नहीं रहे पन्ना के हमारे भाई-बहनों के शवों का रात में ही पोस्टपार्टम कर दिया गया था। आज दोपहर 2 बजे तक उनके पार्थिव देह को प्रदेश में एयरफोर्स के विमानों के माध्यम से रवाना कर दिया जाएगा। मैं और पूरी टीम सतत संपर्क में है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स के विमान की व्यवस्था की है। उसके बाद हम सभी पार्थिव देह खजुराहो रवाना करेंगे। खजुराहो में हमारी गाड़ियां पहले से मौजूद रहेंगी, जो तीर्थयात्रियों के पार्थिव देह को तुरंत उनके गांव ले जाएंगी। हमारी कोशिश है कि हम पूरे सम्मान के साथ मध्य प्रदेश उनको पहुंचा पाएं और आज ही उनका अंतिम संस्कार हो जाए।

सीएम शिवराज घटनास्थल पर पहुंचे

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ कल रात उत्तरकाशी के डामटा में हुई हृदय विदारक बस दुर्घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने दुर्घटना में हताहत पन्ना के भाई -बहनों के परिजनों से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी। दुःख की इस घड़ी में आप स्वयं को अकेला न समझें। जो चले गए, हम उन्हें वापस नहीं ला सकते हैं, लेकिन आपके दुःख को तो बांट सकते है। मैं और संपूर्ण मध्य प्रदेश शोकाकुल परिवारों के साथ है।