Friday, September 22, 2023
bhopalbreakingCategory 1education

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच फिर से खुलने जा रहे स्कूल, पढ़िए 7 राज्यों का अपडेट

अधिकांश राज्यों में अभी गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं और जून मध्य या अंत तक स्कूल खोलन की तैयारी है। इस बीच, कोरोना महामारी के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। इस बात ने स्कूल संचालकों के साथ ही पालकों की चिंता भी बढ़ा दी है। महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छ्त्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, गोवा उन राज्यों में शामिल हैं जहां जून में स्कूल ओपन हो जाएंगे। सवाल यही है कि क्या स्कूलों को कोरोना काल से पहले ही स्थिति के अनुसार खोलने सही होगा? कहीं कोरोना और मंकीपॉक्स जैसी बीमारियों से बच्चों को खतरा तो नहीं है? यहां देखिए विभिन्न राज्यों में स्कूल खोले जाने (School Reopening June 2022) की स्थिति

महाराष्ट्र में 15 जून से खुलेंगे स्कूल (School Reopen in Maharashtra)

अभी कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा जिन राज्यों में है, उनकी लिस्ट में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। केस बढ़ने के बावजूद उद्धव ठाकरे ने तय समय से स्कूल खोलने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र में स्कूल 15 जून 2022 को फिर से खुलेंगे साथ ही COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा। एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि भले ही ये प्रोटोकॉल लागू होंगे, लेकिन सभी के लिए मास्क अनिवार्य नहीं होगा।