महिला क्रिकेटर मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, 23 सालों के शानदार करियर का समापन
भारत की जानी-मानी महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) ने अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की ऐलान किया है। मिताली ने खुद एक आधिकारिक बयान जारी कर ये घोषणा की। इसके साथ ही उनका 23 सालों का लंबा और सफल करियर खत्म हो गया है। 39 साल की मिताली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 सालों तक देश का प्रतिनिधित्व किया और कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की। हाल ही में न्यूजीलैंड में आयोजित महिला वनडे विश्व कप में उन्हें भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। अपने बयान में उन्होंने कहा, “इतने सालों तक टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात थी। इसने मुझे निश्चित रूप से एक व्यक्ति के रूप में पहचान दी और उम्मीद है कि भारतीय महिला क्रिकेट को भी आकार देने में मदद मिली।”