होमवर्क नहीं करने पर मां ने बच्ची के हाथ-पैर बांधे, तपती छत पर लिटाया, पुलिस ने दर्ज किया केस
दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी पांच वर्षीय बेटी के हाथ पांव बांधकर तेज धूप में छत पर छोड़ दिया। वह तेज धूप में चीखती और चिल्लाती रही। बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने इसका संज्ञान लिया। वह पुलिस को कार्रवाई करने को कहा है।
एफआईआर दर्ज करने की मांग
डीलीडब्ल्यू दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि राजधानी के तुकमीरपुर के खजूरी खास इलाके में एक बच्ची को तेज धूप में छत पर बांधकर छोड़ दिया। मासूम के हाथ पांव को बांधा गया है, जो साफ दिख रहा है। बच्ची चीखती दिख रही और रोती रही। मालीवाल ने कहा, ‘बच्ची को छुड़ा लिया गया है। साथ ही दिल्ली पुलिस को नोटिस देकर मामले में एफआईआर की मांग की है।’ इसके बाद पुलिस ने धारा 75 किशोर न्याय अधिनियम के तहत प्राथमिरी दर्ज की है। मामले में आगे की जांच जारी है।