Saturday, December 2, 2023
bhopalbreakingCategory 3

IPL Media Rights के लिए 40,000 करोड़ तक पहुंची बोली, ऑक्शन में वायकॉम-18, सोनी, जी समेत 7 कंपनियां शामिल

दुनिया की चार सबसे ज्यादा वैल्यू वाली स्पोर्ट्स प्रॉपर्टीज में से एक इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मीडिया राइट्स के लिए रविवार, 12 जून को निलामी प्रक्रिया शुरू हो गई है। BCCI को इस नीलामी से भारी मुनाफा होता दिख रहा है। कैटेगरी ए और कैटेगरी बी की नीलामी ही 40 हजार करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है। हालांकि, अनुमान है कि बोली 60,000 करोड़ रुपये तक जा सकती है। कैटेगरी ए, इंडिया में टीवी पर मैचों के टेलीकास्ट राइट्स से जुड़ी हुई है, जबकि वहीं कैटेगरी बी में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैचों के टेलीकास्ट के राइट्स की नीलामी होगी। आईपीएल के अगले पांच साल के टेलीकास्ट राइट्स हासिल करने के लिए वायकॉम 18, डिज्नी स्टार, सोनी और जी जैसी 7 कंपनियां बिडिंग कर रही हैं।

ये कंपनियां लगा रही हैं बोली

IPL के मीडिया राइट्स हासिल करने के लिए रिलायंस ग्रुप की वायकॉम-18, डिज्नी स्टार नेटवर्क, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, जी ग्रुप, टाइम्स इंटरनेट, सुपरस्पोर्ट और फन एशिया नीलामी में हिस्सा ले रही हैं। इसकी बिडिंग में एमेजॉन भी शामिल हो रहा था, लेकिन बाद में उसने बिडिंग से अपना नाम वापस ले लिया था।